Home made natural Hair oil Hair oil Homemade hair oil hair oil recipe सामग्री:- 10 गुड़हल [ hibiscus flower] के फूल एक कप curry leaf हरा आँवला[gooseberry] 6-7 Aloevera -- 5" का टुकड़ा अदरक[ginger] -2" का टुकड़ा प्याज [onion] का छिलका 1/2 litre coconut oli or Til oil विधि:- Mixer pot मे एलोवेरा का गुदा निकाल कर डालेंगे, उसमे गुड़हल का फूल, curry leaf, आँवला को grate कर या छोटा -छोटा टुकड़ा, अदरक को भी छोटे टुकड़ों मे काट कर और प्याज का छिलका सबको डालेंगे और सब को पीस कर चटनी बना लेंगे । बने हुए चटनी में 500ml पानी डालकर अच्छे से मिलाकर घोल बना लेते है | उसमे तेल डालकर पकने चढ़ाएंगे | अब इसे धीमी आंच पर पकने देते है | थोड़ी - थोड़ी देर में इसे चलते रहेंगे | नहीं तो शुरू में निचे बैठने लगेगा | जब पूरा पानी सुख जाए और सिर्फ तेल बच जाए तो हम इसे check करते है | एक चम्मच पर तेल लगाकर फ्लेम के पास लेकर जाते है | उसमे से चिर - चिर की आवाज नहीं आ...