सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर 10, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

RAGI KE LADDU, रागी के लड्डू

 रागी के लड्डू  रागी पाउडर -१ कटोरी,चीनी ३\४ कटोरी पाउडर किया हुआ ,घी - ६ बड़े चम्मच, ड्राई फ्रूट्स -नारियल, किशमिश ,काजू, बादाम  जो मौजूद हो बारीक़ टुकड़ो में ।  १ -२ चम्मच गेहूँ  का आटा।    विधि :-एक कढ़ाई में घी गरम कर गेहूँ का आटा  डाल कर भूनते है । हल्की भुरी होते ही उसमें रागी का आटा डाल कर थोड़ा भून लेते है । रागी का आटा बनाने की विधि पहले ही बता चूँकि हूँ । इसलिए हल्का ही भुनने की जरुरत है । और अगर बाजार का आटा है तो अच्छी तरह भुनाना होगा । जब आटा भून कर सोंधी खुशबू आने लगे तो बारीक़ कटी सूखे मेवे  डाल दे थोड़ा उलट पलट कर गैस बंद कर दे ।अब उसमें चीनी का पाउडर दाल दे । अच्छी तरह मिला कर हल्का गरम रहने पर ही लड्डू बना ले । बन गई स्वादिष्ट रागी की लड्डू । ये लड्डू गणेश चतुर्थी में बनाई जाती है ।                                                                     ...