||ॐ||
Homemade soap
Aloevera Soap
Traditional soap
साबुन
Homemade soap
Aloevera Soap
Traditional soap
साबुन
ये साबुन मुहाँसे आने ही नहीं देते और अगर पहले से है तो दाग के साथ खत्म होते है।
हर रोज लगाने के लिए बेहतरीन साबुन है। ये त्वचा को कोमल बना देता है । ये हर Skin type के लिए बहुत अच्छी है और हमेशा ताजगी का एहसास दिलाता है।
चलिए बतलाती हूँ चेहरे को हमेशा तरोताजा और खूबसूरत बनाये रखने के लिए कैसे बनता है घर में सबसे अच्छा साबुन | Homemade soap Homemade soap Homemade soap
Homemade soap
सामग्री:-
अलोएवेरा का फ्रेश गुदा २ - ३ चम्मच
1 नीबू
नीम, पुदीना और तुलसी के करीब ३० -३० पत्ते
2 गुलाब की पंखुड़ी
मसूर दाल का पाउडर -- 4 - 5 tbsp
मुल्तानी मिटटी - 10 Tbsp
सबसे पहले नीम, पुदीना, तुलसी, गुलाब की पंखुरियाँ और नीबू को अच्छी तरह धो कर साफ कर लेंगे। नीम, पुदीना, तुलसी,अलोएवेरा का गुदा, गुलाब की पंखुरियाँ और नीबू इन सब को एक साथ चटनी की तरह थोड़ा पानी डाल कर पीस लेंगे | अब इसमें मसूर दाल का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी डाल कर अच्छे से मिला लेते है |
थोड़ा पानी मिलकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करते है | एक छोटे डब्बे में रख कर फ्रिज में सेट कर लेते है | अगर mould हो तो उसमे डालकर सेट कर लेते है | कुछ भी न करना हो तो एक बार तैयार करके रख लेना है और उबटन की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते है |
इस तरह से घर पर सबसे अच्छा साबुन बनकर तैयार हो जाता है।
अब इसमें झाग चाहिए है तो सभी चीजों को मिलाने के समय 1tbs रीठा का पाउडर डाल देंगे | तो इस साबुन में झाग भी होगा |
ये साबुन full body wash के लिए इस्तेमाल में ला सकते है |
जब भी स्नान करना हो तो आप इसे इस्तेमाल में लाये | सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक सोप है ये। Homemade soap
Homemade soap
एक बात और ध्यान रखने की ये है की अपने चेहरे को कभी भी धोने के बाद रगड़ कर नहीं पोछे। यदि पोछना ही हो तो सिर्फ हलके से दबा कर ही सुखा ले । यदि ऐसा करते है तो कभी झुर्रियाँ नहीं आएगी ।
अपने comments जरूर share करें | धन्यवाद!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें