सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Home Made Shampoo and Conditioner | रीठा,आवला शिकाकाई शैम्पू | आयुर्वेदिक शैम्पू

|| ॐ ||

Home Made Shampoo and Conditioner  

रीठा,आवला शिकाकाई शैम्पू 

आयुर्वेदिक शैम्पू 

रीठा शैम्पू 

आवला शैम्पू 

शिकाकाई शैम्पू 



Home Made Shampoo and Conditioner  


Home Made Shampoo and Conditioner  

रीठा,आवला शिकाकाई शैम्पू 

आयुर्वेदिक शैम्पू 

रीठा शैम्पू 

आवला शैम्पू 

शिकाकाई शैम्पू 


सामग्री :

एक कटोरी रीठा

एक कटोरी आँवला

एक कटोरी शिकाकाई

 एक कटोरी करीपत्ता 

मेथी दाना एक चम्मच 

एक नीबू का छिलका 

 

बनाने का तरीका:-

रीठा, आँवला,नीबू का छिलका, मेथी दाना और शिकाकाई को १० कटोरी पानी डाल कर गैस पर उबलने चढ़ायेंगे उसमे करीपत्ता डाल देंगे। सब को धीमे आँच पर  उबलेंगे। 

जब उसका एक चौथाई पानी सुख जाये तो गैस बंद कर देगे।अब उसे थोड़ा मसलकर छन्ना से छान लेगें।

जो रस तैयार हुआ वही शैम्पू है । जब किसी भी व्यक्ति को बाल साफ करना हो तो उसमे एक चम्मच हिना, एक चम्मच नारियल का तेल और दही २ चम्मच डाल कर अच्छी तरह फेट कर अपने बालो में लगा कर 10 मिनट रखें |

फिर अपने बालों को सादे पानी से धो ले । इसे लगाने के बाद  कंडीशनर की कोई जरुरत ही नहीं है। बाल एक दम मस्त मुलायम हो जाता है।

आप इस शैम्पू में एक चम्मच अलसी डाल सकते है |

बनाने का तरीका देखना चाहते है तो वीडियो के लिंक निचे दिए हुए है जरूर देखें | 


Homemade Shampoo and Conditioner


सबसे  अच्छी बात तो ये है कि इसका यदि इस्तेमाल करते रहा जाए तो बाल कभी असमय सफ़ेद नहीं होता है। इसलिए हमेशा इसका ही इस्तेमाल करना चाहिए। 


Daily beauty pack | Ubtan


अगर  बाल बहुत झड़ रहे है तो अपने स्वास्थ पर ध्यान देना जरुरी है कभी - कभी आयरन की कमी से भी बाल जल्दी सफ़ेद होने लगते है और झड़ते है। शरीर में गर्मी बढ़ जाने से भी बाल सफ़ेद होते है |

Home Made Shampoo and Conditioner 

साथ ही हरे आँवले का सेवन ज्यादा करे | उसे ही उबाल कर मसल ले और अपने बालों को साफ़ कर ले  फर्क दो दिनों में दिखेगा। साथ ही २०-२५ करि पत्ता को रोज सुबह एक गिलास पानी में उबाल कर नींबू के जूस के साथ लेने से आप को १०दिनों में फर्क अनुभव होगा। 

मैंने अपनी सारी अनुभव आपके साथ बाँटा है।अगर आप के पास भी कुछ अनुभव हो तो जरूर बताएं ।

Home Made Shampoo and Conditioner 

हम चाहे तो इस शैम्पू को बिना उबले भी बना सकते है | सभी चीजों को एक लीटर पानी डालकर दो से तीन दिन भिगोकर रख लेंगे | उसके बाद रीठा का बीज निकाल कर सभी चीजों को मिक्सर में पीस लेंगे | छन्ने  से छान कर उसका पूरा लस निकाल लेंगे | जो रस छानकर निकला वो सबसे अच्छा शैम्पू है | 

Home Made Shampoo and Conditioner 

अपने बालों को इससे साफ़ कर लें | तेल लगा बाल हो या बिना तेल लगा सभी बालों के लिए ये शैम्पू सर्वश्रेष्ठ है | तेल लगे बालों में ये शैम्पू दो से तीन बार लगाना पर सकता है | जैसा तेल लगा हो वैसा | 

हीना लगाया बाल को हम दो दिनों के बाद शैम्पू करते है उसके लिए तो ये शैम्पू बहुत ही अच्छा है | हीना लगे बालों को काला करता है |

धन्यवाद !


 dahi methi for dry hair and dandruff


Homemade Heena


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

#Proteinshampoo #homemadeshampoo Shampoo for kids, shampoo for newlyborn, shampoo for all age

  Protein shampoo  Homemade shampoo  प्रोटीन शैम्पू बनाने के लिए हमें चाहिए है  Green gram (साबुत हरा मुंग ) - 1 kg   250 gm  चना दाल  मेथी दाना - 100gm तीनो  को पाउडर बनाकर रख लेते है | बेहतर है इसे आटा चक्की  में पाउडर बनवा लें |   जब बालों को धोना हो तो,  जितना लम्बा बाल हो उसके अनुसार  10  minuts पहले इसे पानी में  भिंगो दें | फिर अपने बालों में इसे लगा ले और 5 -से 10  minutes लगा रहने दें |  फिर पानी से धो ले | इस शैम्पू से अपने बच्चों के भी बाल धो सकते है |  नवजात शिशु के भी बालों में लगा सकते है |  ये शैम्पू लगाने से बाल बहुत लम्बे समय तक सफ़ेद नहीं होते है |  बालों को हमेशा condition में रखने का घरेलू राज मेरे अगले blog में जरूर पढ़े और देखें |  धन्यवाद ! 

Chanadal fry | Chanadal tadka

Hari om  चना  दाल का तड़का   chanadal tadka recipe   chnadal fry   चना  दाल का तड़का   chanadal tadka recipe   chnadal fry  chanadal fry  सामग्री:- चना दाल - १०० ग्राम  प्याज़ - हरा -२-३  अदरक - १" का टुकड़ा प्याज़-२  हरी मिर्च-२ टमाटर-२  हरी धनिया की पट्टी- थोड़ी सी  २-३ लॉन्ग हरी  ईलायची - १  दालचीनी - १" सरसों का तेल - २ चम्मच  घी २ चम्मच तेज पत्ता - १-२ जीरा - १ चम्मच थोड़ी सी चीनी कालीमिर्च -१/४  चम्मच हल्दी - १/२ छोटा  चम्मच  नमक -   एक चम्मच     सबसे पहले एक कुकर मे चना दाल, नमक, हल्दी ,कालीमिर्च का पाउडर, १/४ चम्मच चीनी और 3 - 4 कप पानी डाल कर कुकर बंद कर दें।  गैस पर sim flame पे चढ़ा दें।  १ या २ सिटी देने पर गैस बंद कर दें। कढ़ाई में घी और तेल डालें और उसके गर्म होते ही उसमे जीरा, तेजपत्ता, दालचीनी ,लॉन्ग और इलायची डालें । curd rice  सुनहरा होते ही उसमे अदरक मिर्ची का पेस्ट बनाकर या कूटकर डाले।...

Homemade Heena for Natural Hair Colour | Traditional hair colour | Natural hair dye

||ॐ || Homemade heena Natural Hair Colour Traditional hair colour   Natural hair dye    हिना बालो को नई चमक और  प्राकृतिक रंगत देता है | बालों को घना बनाता है। पतले बालों में भी  जान डाल देता है |    सफ़ेद बाल पकड़ में नहीं आते यदि आप इस तरह से हिना अपने घर में तैयार करते है और 15 दिनों में लगा लेते है |  कोई   नहीं कह सकता की आपके बाल सफ़ेद हो गए है |   तो चलिए तैयार करने का तरीका बतलाती हूँ |  सामग्री:-     हिना पाउडर -अच्छा देखकर  लें  - एक कटोरी, हिना  पाउडर  आयुर्वेद के shop से ले    सूखा आँवला - एक छोटी कटोरी २ चम्मच मेथी दान   गुड़हल का फूल - ४- ५   एक चम्मच नारियल का तेल या घी  शिकाकाई की ५-६ फलियाँ   एक लोहे की कढ़ाई या कटोरा   चुकंदर(बीटरूट) -1 2tbsp चाय पत्ती का पानी   तैयार करने का तरीका :- लोहे की कढ़ाई को गरम कर गैस बंद कर के  सूखा आँवला गरम करना है।  हिना लगाने से एक दिन पहले साबुत आवला, शिक...