Home Made Shampoo and Conditioner
रीठा,आवला शिकाकाई शैम्पू
आयुर्वेदिक शैम्पू
रीठा शैम्पू
आवला शैम्पू
शिकाकाई शैम्पू
Home Made Shampoo and Conditioner
रीठा,आवला शिकाकाई शैम्पू
आयुर्वेदिक शैम्पू
रीठा शैम्पू
आवला शैम्पू
शिकाकाई शैम्पू
एक कटोरी रीठा
एक कटोरी आँवला
एक कटोरी शिकाकाई
एक कटोरी करीपत्ता
मेथी दाना एक चम्मच
एक नीबू का छिलका
बनाने का तरीका:-
रीठा, आँवला,नीबू का छिलका, मेथी दाना और शिकाकाई को १० कटोरी पानी डाल कर गैस पर उबलने चढ़ायेंगे उसमे करीपत्ता डाल देंगे। सब को धीमे आँच पर उबलेंगे।
जब उसका एक चौथाई पानी सुख जाये तो गैस बंद कर देगे।अब उसे थोड़ा मसलकर छन्ना से छान लेगें।
जो रस तैयार हुआ वही शैम्पू है । जब किसी भी व्यक्ति को बाल साफ करना हो तो उसमे एक चम्मच हिना, एक चम्मच नारियल का तेल और दही २ चम्मच डाल कर अच्छी तरह फेट कर अपने बालो में लगा कर 10 मिनट रखें |
फिर अपने बालों को सादे पानी से धो ले । इसे लगाने के बाद कंडीशनर की कोई जरुरत ही नहीं है। बाल एक दम मस्त मुलायम हो जाता है।
आप इस शैम्पू में एक चम्मच अलसी डाल सकते है |
बनाने का तरीका देखना चाहते है तो वीडियो के लिंक निचे दिए हुए है जरूर देखें |
Homemade Shampoo and Conditioner
सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसका यदि इस्तेमाल करते रहा जाए तो बाल कभी असमय सफ़ेद नहीं होता है। इसलिए हमेशा इसका ही इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर बाल बहुत झड़ रहे है तो अपने स्वास्थ पर ध्यान देना जरुरी है कभी - कभी आयरन की कमी से भी बाल जल्दी सफ़ेद होने लगते है और झड़ते है। शरीर में गर्मी बढ़ जाने से भी बाल सफ़ेद होते है |
Home Made Shampoo and Conditioner
साथ ही हरे आँवले का सेवन ज्यादा करे | उसे ही उबाल कर मसल ले और अपने बालों को साफ़ कर ले फर्क दो दिनों में दिखेगा। साथ ही २०-२५ करि पत्ता को रोज सुबह एक गिलास पानी में उबाल कर नींबू के जूस के साथ लेने से आप को १०दिनों में फर्क अनुभव होगा।
मैंने अपनी सारी अनुभव आपके साथ बाँटा है।अगर आप के पास भी कुछ अनुभव हो तो जरूर बताएं ।
Home Made Shampoo and Conditioner
हम चाहे तो इस शैम्पू को बिना उबले भी बना सकते है | सभी चीजों को एक लीटर पानी डालकर दो से तीन दिन भिगोकर रख लेंगे | उसके बाद रीठा का बीज निकाल कर सभी चीजों को मिक्सर में पीस लेंगे | छन्ने से छान कर उसका पूरा लस निकाल लेंगे | जो रस छानकर निकला वो सबसे अच्छा शैम्पू है |
Home Made Shampoo and Conditioner
अपने बालों को इससे साफ़ कर लें | तेल लगा बाल हो या बिना तेल लगा सभी बालों के लिए ये शैम्पू सर्वश्रेष्ठ है | तेल लगे बालों में ये शैम्पू दो से तीन बार लगाना पर सकता है | जैसा तेल लगा हो वैसा |
हीना लगाया बाल को हम दो दिनों के बाद शैम्पू करते है उसके लिए तो ये शैम्पू बहुत ही अच्छा है | हीना लगे बालों को काला करता है |
धन्यवाद !
dahi methi for dry hair and dandruff

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें