Protein shampoo
Homemade shampoo
प्रोटीन शैम्पू बनाने के लिए हमें चाहिए है
Green gram (साबुत हरा मुंग ) - 1 kg
250 gm चना दाल
मेथी दाना - 100gm
तीनो को पाउडर बनाकर रख लेते है | बेहतर है इसे आटा चक्की में पाउडर बनवा लें |
जब बालों को धोना हो तो, जितना लम्बा बाल हो उसके अनुसार 10 minuts पहले इसे पानी में भिंगो दें |
फिर अपने बालों में इसे लगा ले और 5 -से 10 minutes लगा रहने दें |
फिर पानी से धो ले | इस शैम्पू से अपने बच्चों के भी बाल धो सकते है |
नवजात शिशु के भी बालों में लगा सकते है |
ये शैम्पू लगाने से बाल बहुत लम्बे समय तक सफ़ेद नहीं होते है |
बालों को हमेशा condition में रखने का घरेलू राज मेरे अगले blog में जरूर पढ़े और देखें |
धन्यवाद !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें